Monday, 29 April 2019

कन्हैया क्यों जरुरी हैं ?







1-देश की राजनीति में अखिल भारतीय नेता का स्थान जो लम्बे समय से रिक्त है उस स्थान की भरपाई कन्हैया कुमार कर रहे हैं।

2-कन्हैया देश की बहुतायत आबादी के अधिकारों के लिए लड़ते हैं और समानता की बात मजबूती से निर्भय होकर करते हैं।

3-कन्हैया की भाषा अहंकार रहित और तार्किक है।

4-कन्हैया की राजनीति का आधार सत्य, अहिंसा, प्रेम, त्याग, धैर्य व देश के प्रति समर्पण है। यही राजधर्म है। 

5-कन्हैया ऐसा युुवा है जिसका परिवार अभावों में जीता है इसके बावजूद अन्याय के खिलाफ सत्ता के ताकतवर पूंजीपतियों और नेताओं को सीधी चुनौती देता है ।

6-लाभ-हानि का विचार किये बिना दूषित राजनीति के खिलाफ सांप्रदायिक कट्टर ताकतों से लोहा लिया। ऐसी हिम्मत अरविन्द केजरीवाल और ममता बनर्जी के अतिरिक्त किसी और राजनेता ने नहीं दिखाई।

7- कन्हैया संविधान सम्मत लोकतंत्र की बात करता है जिसमें क्षेत्रवाद-भाषावाद, जातिवाद व पूँजीवाद की कोई जगह नहीं है।

 8- कन्हैया निष्पक्ष है पर उसकी बात सत्य का पक्ष लेती है। ऐसा गुण राजधर्म पालक की मर्यादा है।

9-एक आर्थिक अभावग्रस्त, राजधर्म का पालन करने वाला युवा पूॅजीपति नेताओं को चुनाव में पछाड़ सकता है। ऐसी घटना वर्तमान समय में गरीबों के लिए किसी संजीवनी से कम न होगा। 

10- कन्हैया उन तमाम नौजवानों के लिए उदाहरण बनेगा जो गरीबी और शोषण से तंग आकर मुसीबत में धैर्य खो देते हैं और गुमराह हो जाते हैं। 

11-  कन्हैया की जीत नई पीढ़ी के युवाओं में राजनीतिक जोश भर देगा। जो भारत को मजबूत करेगा। 

12- युवाओं को राजनीतिक भटकाव से बचाने के लिए कन्हैया देश-दुनिया में घूम-घूम कर प्रेम और सौहार्द के साथ रोजी - रोजगार की बात कर रहे हैं।

13-कन्हैया की जीत से तजुर्बेकार बुजुर्ग व्यक्तियों और राजनेताओं ने युवाओं के लिए जो दरवाजे बंद कर रखे है वह टुट जायेंगे।

14- कन्हैया के चुनाव जीतते ही ये मिथक भी टूट जायेगा कि पूंजीपति नेता ही चुनाव लड़ सकते हैं और जीत सकते हैं। 

15- गिरीराज सिंह या तनवीर हसन द्वारा चुनाव जीत जाना एक सामान्य घटना होगी जबकि कन्हैया की हार और जीत असामान्य घटना साबित होगी।

Featured post

द्रष्टा देगा मुक्ति

संपादकीय देश एक भ्रामक दौर से गुजर रहा है। सत्ता पर काबिज रहने के लिए नेता राजनीति से अधिक आत्मबल और मनोबल को तोड़ने वाले घृणित कार्यों...