Monday 30 March 2020

गॉव आत्मनिर्भर होते तो, प्रधानमंत्री को माफी नहीं मांगनी पड़ती

रविकांत सिंह 'द्रष्टा' 

''हताशा और निराशा ने प्रधानमंत्री के मन को घेर रखा है। क्या इस हताशा और निराशा का कारण महामारी कोरोना है? या जनहित की वे जरुरतें, जिसे प्रधानमंत्री पुरी करने में असमर्थ साबित हुए हैं।''

जब दुनिया में कोरोना के खौफ से लोग जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। और नागरिक अपनी- अपनी सरकारों की आज्ञा का पालन कर रहे हैं। ऐसे समय में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मन की बात’ कर रहे हैं। उनके ‘मन की बात’ देश के नागरिक शुरु से सुनते व मानते रहे है। लेकिन प्रधानमंत्री ने कभी ‘जन की बात’ नहीं सुनी। आरोप है कि ‘जन की बात’ को सुनाने का जो माध्यम है उस पर, प्रधानमंत्री मोदी का ही कब्जा है।

यह आरोप सत्य इसलिए भी माना जा सकता है कि बीजेपी के सांसद, प्रधानमंंत्री से संसद में सवाल-जबाब नहीं करते हैं। जनता ने अपनी आवाज संसद में उठाने के लिए जिन सांसदों को चुना है वे, केवल सरकार के अच्छे-बूरे फैसलों पर सहमति देते रहे हैं। सांसदों के पास ग्रामीण विकास से जुड़ा उनका अपना विजन (नजरिया) प्रश्नोत्तरों में शामिल नहीं होता है। जबकि दो तिहाई सांसद न केवल ग्रामीण पृष्ठभूमि से है बल्कि, ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं द्वारा चुने गये हैं। ‘जन की बात’ करने वाली मीडिया अधिकांश समय प्रायोजित खबरों और बकवास की बातों पर गम्भीर रही वो इसलिए की, प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ जनता पर बेअसर न हो जाय।
‘मन की बात’ में अज्ञानतावश प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने जरुरतों की बात भी कर दी है। उन्होंने कहा कि ‘‘कोरोना वैश्विक महामारी से आया हुआ ये भयंकर संकट है। ऐसे में, मैं और कुछ बातें करुं वो उचित नहीं होगा। लेकिन सबसे पहले सभी देशवासियों से क्षमा मांगता हूं। और मेरी आत्मा कहती है कि आप मुझे जरुर क्षमा करेंगे। क्योंकि कुछ ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं। जिसकी वजह से आपको कई तरह की कठिनाईयां उठानी पड़ रही है।’’ 
उपरोक्त बातों से पता चलता है कि हताशा और निराशा ने प्रधानमंत्री के मन को घेर रखा है। क्या इस हताशा और निराशा का कारण महामारी कोरोना है? या जनहित की वे जरुरतें, जिसे प्रधानमंत्री पुरी करने में असमर्थ साबित हुए हैं। देश में इतने पापाचार हुए लेकिन आज तक प्रधानमंत्री को ‘द्रष्टा’ ने माफी मांगते हुए नहीं देखा है। प्रधानमंत्री बुद्धिमान है उनको ऐहसास हुआ होगा कि लॉक डाउन के दौरान सरकारी अव्यवस्था ने सीधा गरीब मेहनतकश मजदूरों के दिलों पर घाव किया है। उनसे माफी मॉंग लेने में ही सरकार की भलाई है। इसलिए, प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेष रुप से मेरे गरीब भाईयों से क्षमा मांगता हूँ।

 ग्रामीण विकास के नाम पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ उसी तरह बेमानी साबित हुयी जिस तरह, उन्होंने कोरोना को खत्म करने लिए जनता से घंटी बजवाया और थाली पीटवाया। बहरहाल, इन बेकार की बातों के लिए अब समय अनकूल नहीं है। तथ्य ये है कि परिस्थितिया असामान्य दिखाई दे रही हैं। और प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि आने वाले कई दिनों तक स्थिति गम्भीर रहने वाली है। 

‘द्रष्टा’ ‘समय की बात’ करता रहा है। जिसमें ‘मन की बात’ और ‘जन की बात’ शामिल है। दुनिया में हर व्यक्ति का पेट भरने लायक पर्याप्त भोजन मौजूद होने के बावजूद आज हर नौ में से एक व्यक्ति भूखा रहता है। इन लाचार लोगों में से दो-तिहाई एशिया में रहते हैं। अगर हमने दुनिया की आहार और कृषि व्यवस्थाओं के बारे में गहराई से नए सिरे से नहीं सोचा तो अनुमान है कि 2050 तक दुनियाभर में भूख के शिकार लोगों की संख्या दो अरब तक पहुँच जाएगी। दुनियाभर में, विकासशील क्षेत्र में अल्पोषित लोगों की संख्या में 1990 से लगभग आधे की कमी आई है। 1990-1992 में यह 23।3% थी जो 2014-2016 में 12।9% रह गई। किंतु 79।5 करोड़ लोग आज भी अल्पपोषित हैं।

खेती दुनिया में रोजगार देने वाला अकेला सबसे बड़ा क्षेत्र है

दक्षिण एशिया पर भुखमरी का बोझ अब भी सबसे अधिक है। 28।1 करोड़ अल्पपोषित लोगों में भारत की 40 प्रतिशत आबादी शामिल है। हम अपना आहार कैसे उगाते और खाते हैं इस सबका भूख के स्तर पर गहरा असर पड़ता है, पर ये बात यहीं खत्म नहीं हो जाती। अगर सही तरह से काम हो तो, खेती और वन विश्व की आबादी के लिए आमदनी के अच्छे स्रोत, ग्रामीण विकास के संचालक और जलवायु परिवर्तन से हमारे रक्षक हो सकते हैं। 

खेती दुनिया में रोजगार देने वाला अकेला सबसे बड़ा क्षेत्र है, दुनिया की 40% आबादी और भारत में कुल श्रमशक्ति के 54।6% हिस्से को खेती में रोजगार मिला है। देश की आधी से अधिक आबादी को रोजगार देने के बावजूद भारत के जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान मात्र 15% है। भारत सरकार ने सिंचाई, फसल बीमा और बेहतर किस्मों के मामले में कदम उठाकर खेती को मजबूत करने को प्राथमिकता दी है। 

भारत सरकार पूरी दुनिया से यह उपरोक्त जानकारी साझा करता है। लेकिन यह केवल कागजी तथ्य है, व्यवहारिक सत्य उद्देश्यों से दूर है। यदि गॉवों से शहरों की ओर हो रहे लगातार पलायन सरकार की प्राथमिकता होती तो, कोरोना जैसी महामारी से मरने के लिए यूं मजदूर गाजियाबाद की सड़कों पर इकठ्ठा न होते। वह गॉवों में ही खेती और रोजगार कर जिविकोेपार्जन कर रहे होते। और कुछ रुपये दान देकर अमीर उनकी खुद्दारी को यूं जलील न करते। अमीरों को विदेशों से लाने के लिए देश की हुकुमत सारी ताकतें लगा देती है और गरीब मजदूर को अपने ही देश में घर जाने के लिए सैकड़ों किमी पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। शायद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी अव्यवस्था से हताश और निराश हैं। 

सरकार ने 2030 तक भुखमरी मिटाने और सभी लोगों, विशेषकर गरीब और शिशुओं सहित लाचारी की स्थिति में जीते लोगों को पूरे वर्ष सुरक्षित, पौष्टिक तथा पर्याप्त भोजन सुलभ कराने की व्यवस्था करने की बात कही है। 
‘द्रष्टा’ नकारात्मक बात बिल्कुल नहीं करना चाहता है। 2030 से पहले भी भारत सरकार उपरोक्त लक्ष्य हासिल कर सकती है। इसकी एक ही शर्त है कि सरकार, ‘पंचायती राज’ व्यवस्था को मजबूत करे। नहीं तो, उपरोक्त लक्ष्य तय समय में सरकार हासिल नहीं कर सकती है। ‘पंचायती राज’ व्यवस्था में महात्मा गॉंधी के ग्राम स्वराज की संकल्पना की झलक है। गॉंवों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बनी ‘पंचायती राज’ व्यवस्था देश की धड़कन है।

‘मन की बात’ के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने व्यवहारिकता में पंचायती राज की भ्रष्टाचार रुपी महामारी को खत्म करने में सफल नहीं हुए हैं। पंचायती राज चहुंमुखी विकास की विकेन्द्रित व्यवस्था है। पंचायती राज में गॉंवों को अपनी व्यवस्था अपनी जरुरतों के हिसाब से बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है। 1992 में संविधान में 73 वॉं संशोधन करके तृस्तरीय पंचायत को संवैधानिक संस्था का दर्जा दे दिया गया। इसमें मोटे तौर पर कहा गया कि गॉंव के लोग अपनी जरुरतों के हिसाब से विकास योजनाएं तैयार करेंगे। और विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए सरकार धन से सहयोग करेगी। लेकिन स्वार्थी भ्रष्ट अधिकारियों ने गॉव की व्यवस्था को अब तक अपने हिसाब से ही चलाते रहे हैं।   

10 और 24 वर्ष की आयु के बीच 36 करोड़ से अधिक युवाओं के साथ भारत में दुनिया की सबसे युवा आबादी निवास करती है। इस जनांककीय लाभ के उपयोग पर ही देश के लिए संपन्न और जानदार भविष्य की रचना का सारा दारोमदार है। भारत में श्रम शक्ति हर वर्ष 80 लाख से अधिक बढ़ जाने का अनुमान है और इस देश को अब से लेकर 2050 तक 28 करोड़ रोजगार जुटाने की जरूरत होगी, किन्तु उच्चतर शिक्षा में भारत का सिर्फ 23% का सकल भर्ती अनुपात दुनिया में सबसे कम अनुपातों में से एक है। 

भारत में कुल श्रमशक्ति के 54।6% हिस्से को खेती से रोजगार मिलता है और जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान केवल 15% है। इसका मतलब साफ है कि सरकारों का ध्यान कृषि और किसानों पर नहीं है। देश की नब्ज को टटोलने वाली ऐसी संस्थाओं की अनदेखी और सांसदों में जागरुकता की कमी, चहुंमुखी विकास की प्रमुख बाधा है। ‘पंचायती राज’ व्यवस्था काम कैसे करती है? किन उद्देश्यों के लिए क्रांतिकारी नेताओं ने इसकी संरचना की? सरकार की ‘पंचायती राज’ में भूमिका कितनी है? इन प्रश्नों का उत्तर व्यवहारिकता में मजदूरों व किसानों तक प्रदर्शित करने के लिए सरकार ने कभी गम्भीरता से नहीं लिया। जिसका परिणाम है कि ‘मन की बात’ में मुसीबत के समय गरीब जनता से माफी मांग रहे है। प्रधानमंत्री मोदी ‘जन की बात’ करते तो शायद, माफी मांगने की आवश्यकता न पड़ती। 

अब भी समय है प्रधानमंत्री जी , गाँवालों को गांव की जरूरतों के हिसाब से योजनाएं और नीतियां बनाने दें । ग्राम पंचायत को गैर जरुरी अधिकारी तंत्र से मुक्त कर प्रशासनिक  व्यवस्था को विकेन्द्रित करें और विकास का मुख शहरों से गॉवों की ओर मोड़ दें तो, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय सेवा योजना और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जैसे सरकार के कुछ प्रमुख कार्यक्रमों का उद्देश्य पूरा होगा। पलायन रुकेगा और गॉव आत्मनिर्भर बनेगा तो, भारत 5 ट्रीलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का भी लक्ष्य हासिल कर सकता है।  


रविकांत सिंह 'द्रष्टा'
(स्वतंत्र पत्रकार)
drashtainfo@gmail.com
7011067884 



Monday 23 March 2020

न्यायमूर्ति की मर्यादा लांघ कर, दुषित राजनीति के पक्ष में कूदे रंजन गोगोई ?

रविकांत सिंह 'द्रष्टा'  


नये दौर में भारतीय संस्कृति का चरित्र चित्रण- 5

''व्यक्ति अपना जीवन स्वाभिमान से जीना चाहता है। लेकिन, स्वाभिमान को बचाने के लिए व्यक्ति जो अथक प्रयास करता है अक्सर, उसी प्रयास से उत्पन्न परिस्थिति के कारण व्यक्ति का आचरण बदल जाता है और वह अपने स्वाभिमान को दांव पर लगा देता है। जब व्यक्ति स्वाभिमान हार जाता है तो, उसे पुन: पाने का निरन्तर प्रयास करता है।''

इसी प्रयास में श्री रंजन गोगोई भी आचार संहिता का उलंघन बार- बार उलंघन कर रहे हैं। किसी परिस्थिति के कारण समझौता कर स्वाभिमान (जमीर) को दांव पर लगाने का कारण ‘भय है जबकि स्वाभिमान को बेचना ‘मोहहै। किस मोह में फंसकर पूर्व चीफ जस्टीस रंजन गोगोई राज्य सभा की सदस्यता स्वीकार किये हैं। इसका जबाब पाने के लिए गोगोई के फैसले और उनसे जुड़े विवादों का पुन: अवलोकन करने की आपको आवश्यकता होगी। ‘द्रष्टा इस चरित्र के समतुल्य किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा नहीं कर सकता है। अपने स्वाभिमान का सौदा करने वाले इतिहास में बहुत से चरित्र हुए और वे, अपनी जिन्दगी जी कर चले गये। लेकिन इस प्रकार से स्वाभिमान का सौदा करने वालों में न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को भारतीय जनमानस के लिए ‘द्रष्टा विशेष महत्व का चरित्र मानता है ।

दुनिया में बहुत ही कम लोग देखने को मिलते है जो, मुख्य न्यायाधीश के पद की मर्यादा का उलंघन कर न्याय मांगने वालों की कतार में खड़ा होना सहर्ष स्वीकार करता हो। उनका यह स्वभाव, लालचपन की पराकाष्ठा है। रंजन गोगोई ने एक इंटरव्यू में इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि संसद के ऊपरी सदन के लिए उनका नामांकन किसी तरह का एहसान या तोहफा नहीं था। न्यायमूर्ति की मर्यादा लांघ कर दुषित राजनीति के पक्ष में कूदे रंजन गोगोई ने कहा कि आधा दर्जन लोगों का गैंग जजों को फिरौती देता है। यदि कोई केस इस गैंग के मुताबिक नहीं चलता तो, वो फिरौती देकर केस रुकवा देते हैं। वो, जजों को हर संभव रास्ते से प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। जब तक इस लॉबी का गला नहीं घोटा जायेगा, तब तक न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं हो सकती।

एक निजी न्यूज चैनल में इंटरव्यू के दौरान सांसद रंजन गोगोई अपने मन में कैद कुंठा को बाहर निकालते हैं। सालों से मन की भड़ास निकालने को तरस रहे श्री गोगोई सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर आरोप लगाते हैं। वे कहते हैं कि 18 जनवरी 2018 की प्रेस कांफ्रेंस के बाद कपिल सिब्बल मेरे आवास पर तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के लिए सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगने आये थे। मैंने, उन्हें अपने घर में आने नहीं दिया था। मैं व्यक्तिगत रुप से कपिल सिब्बल पर टिप्पणी नहीं करना चाहुंगा। मगर, मुझे नहीं पता कि ''मैंने सही किया या गलत''।

भले ही सांसद बनने के बाद रंजन गोगोई को ''सही और गलत'' का पता न हो, लेकिन ‘द्रष्टा ''सही और गलत'' जानता है। और उसकी व्याख्या भी कर सकता है। व्यक्ति को 'सही और गलत'' की जानकारी तब तक नहीं हो सकती, जब तक उसका मन ‘मोह और घृणा से भरा रहता है। समाज से प्रेम करने वाले को ‘सही और गलत की जानकारी होती है। इंटरव्यू से पता चलता है कि गोगोई के मन में सच की जगह ‘घृणा व पद के मोह ने घर बना रखा है। इसलिए सांसद बनते ही चतुर नेताओं की तरह पैंतरे बदल रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश के तौर पर उनके निर्णयों से देश संतुष्ट नहीं हुआ है। अब शायद, सांसद बनने के बाद देश को वे संतुष्ट कर सकें इसलिए, इंटरव्यू में ऐसा प्रयास करते दिख रहे हैं।

‘‘मैं ईश्वर की शपथ लेता हूँ या सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूँगा तथा मैं सम्यक् प्रकार से और श्रद्धापूर्वक तथा पूरी योग्यता, ज्ञान और विवेक से अपने पद के कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना पालन करूँगा तथा मैं संविधान और विधियों की मर्यादा बनाए रखूँगा। ’

यह प्रतिज्ञा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विश्वास दिलाता है कि प्रतिज्ञा लेने वाला व्यक्ति समाज के साथ न्याय करेगा। परन्तु, इस प्रतिज्ञा को पूर्ण करने के लिए व्यक्ति में सम्यक् आचरण का होना आवश्यक है। श्री रंजन गोगोई का आचरण इस शपथ को तोड़ रहा है। ‘द्रष्टा ने बहुत पहले ही ''देश के लिए संक्रांति काल'' शीर्षक में लिखा था कि जब, समाज के लोग सत्यमार्गी लोगों का अपमान करने लगें, अपने स्वार्थ के लिए शक्तिशाली लोग कुकर्मियों की सहायता करें, बुद्धिमान लोग भय के कारण मौन हो जायें, न्यायाधीश असुरक्षित महसूस करने लगें, शासन-प्रशासन अनैतिक हो जाये अर्थात् जब समाज अपने धर्म व संस्कृति की प्रकृति के विपरित आचरण करने लगे तो इसे ही, उस देश का संक्राति काल कहते है।

जो न्यायधीश यह कहता हो की ,मुझे पता नहीं कि मैंने ‘सही किया या गलततो, राम मंदिर, कश्मीर से धारा 370 हटाने, राफेल घोटाला आदि अनेकानेक मामलों पर उसके द्वारा दिये गये निर्णय भी दुषित है। न्यायमूर्ति के लज्जाजनक आचरण से देश शर्मसार है। इसलिए राज्य सभा में शेम... शेम बोलकर सांसदों ने अपनी बिरादरी में रंजन गोगोई का स्वागत किया है। .....क्रमश: जारी है।


रविकांत सिंह 'द्रष्टा'
(स्वतंत्र पत्रकार)
drashtainfo@gmail.com
7011067884 

Featured post

द्रष्टा देगा मुक्ति

संपादकीय देश एक भ्रामक दौर से गुजर रहा है। सत्ता पर काबिज रहने के लिए नेता राजनीति से अधिक आत्मबल और मनोबल को तोड़ने वाले घृणित कार्यों...