रविकांत सिंह 'द्रष्टा' |
हमें कोरोना और साहेब से नहीं, भविष्य के प्रश्नों से डरना चाहिए.....
नेता कर्ज माफ कर कमीशन की बख्शीश (टिप ऑफ़ ) लेने के लिए व्यापारियों के पीछे चक्कर लगाते रहते हैं। सीधा-साधा किसान ऐसी चालाकी न ही कर पाता है और न ही समझ पाता है।
पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 1,40,00 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर विदेश भाग जाने वाले नीरव मोदी की ब्रिटेन की अदालत में 7 सितंबंर से प्रत्यर्पण की सुनवाई चल रही है। वह मार्च में गिरफ्तारी के बाद से ही वह लंदन की जेल में है। भारत सरकार ने नीरव के प्रत्यर्पण को लेकर लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर अदालत में मुकदमा दायर किया हुआ है। नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई कर रही ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को मुंबई की आर्थर रोड जेल के एक नए वीडियो की समीक्षा की है। भारत सरकार द्वारा लगाए गए धनशोधन और धोखाधड़ी के आरोपों में अगर भगोड़े हीरा कारोबारी का प्रत्यर्पण होता है तो उसे उसी जेल में रखा जाएगा। शराब का धन्धेबाज विजय माल्या को भी सुप्रीम कोर्ट ने 5 अक्टूर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। ललित मोदी, डॉन दाऊद इब्राहिम के प्रत्यर्पण पर सरकार अभी भी गंभीर नहीं है।
महात्मा गॉंधी का एकमात्र लक्ष्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना था। उनका मानना था कि आत्मनिर्भर व्यक्ति गुलामी स्वीकार नहीं करता है। महात्मा गॉंधी का स्वच्छता अभियान और चरखा द्वारा खादी कपड़े बनाना आत्मनिर्भरता की ओर प्रमुख कदम था। महात्मा गॉंधी, अंग्रेजी हुकुमत को बताना चाहते थे कि देश के लोग दैनिक जरुरतों के लिए ईस्ट इंडिया कंम्पनी पर निर्भर नहीं हैं। इसीलिए उन्होंने चरखा आन्दोलन, स्वच्छता अभियान, दाण्डी मार्च किया और नमक बनाकर अंग्रेजी कानून तोड़ा। फिर असहयोग आन्दोलन छेड़ा। महात्मा गॉंधी ब्रिटिश हुकुमत की रिढ़ तोड़ देने के लिए भारतीयों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे। अब न देश में अंग्रेजों की हुकुमत है न ईस्ट इंडिया कंम्पनी और न ही महात्मा गॉंधी जैसा नेतृत्व है।
ऐसे चोर धोखेबाजों से प्रधानमंत्री मोदी का क्या सरोकार है ?
लेकिन बदली परिस्थितियां अंग्रेजी सरकार से भी भयावह है। अब लड़ाई अपनों से है। अंग्रेजी हुकुमत जैसी सोच रखने वाले, गजनवी जैसी लुटेरी भारतीय कंम्पनियों से है। अब दूसरे गुजराती नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाकर किसकी रिढ़ तोड़ना चाहते हैं? गजनवी की उन नाजायज औलादों की जिन्होंने धोखा देकर करोड़ो रुपये बैंको से हड़प लिये और भाग गये अपने बाप अंग्रेजों की शरण में। उन अंग्रेजों के पास जिनके पूर्वजों ने हमारे देश को गुलाम बनाया था। ऐसे चोर धोखेबाजों से प्रधानमंत्री मोदी का क्या सरोकार है जो, इनके धोखे से लिए कर्ज को उनकी सरकार ने माफ कर दिये? नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे सैकड़ों लुटेरों की रीढ़ प्रधानमंत्री ने क्यों नहीं तोढ़ी?
साल 2018 में दावोस के मंच से ऑक्सफेम इंटरनेशनल की कार्यकारी निदेशक विनी ब्यानिमा ने राजनीतिक और व्यवसायिक नेताओं से आग्रह किया था कि अमीर और गरीब लोगों के बीच बढ़ रही खाईं को पाटने के लिए तत्काल कदम उठाएं क्योंकि यह अर्थव्यवस्थाओं को चौपट कर रही है और विश्व भर में जनाक्रोश पैदा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि 2018 से 2022 के बीच भारत में रोजाना 70 नये करोड़पति बनेंगे।
किसान खेती करने के लिए कर्ज लेता है। कर्ज की भरपाई करने में देर होती है तो, सरकारी तंत्र किसानों की जान ले लेता है। बैंको के कर्ज न चुका पाने के कारण ही भारतीय किसान खुदकुशी करते हैं। यदि किसान सरकार पर भरोसा कर बैंक में लोन के लिए आवेदन भी कर दें तो, क्या उन्हें बैंक बिना गारंटी लिए कर्ज दे देगा? बैंको की निगाहें किसान की जमीनों पर है। बैंक अपनी वसूली के लिए उनकी जमीन और मकान गारंटी के तौर पर रख लेंगे। लोन के लिए कमीशन भी लेंगे और फिर उसी दुष्चक्र में किसान फंस जायेंगे जहां से, सरकार उन्हें निकालने की बात कर रही है। इस प्रकार के कर्ज देकर सरकार की नीयत किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की है या गुलाम बनाने की।
'रिवॉर्ड वर्क, नॉट वेल्थ' शीर्षक से जारी सर्वेक्षण पर आक्सफेम ने कहा कि कैसे वैश्विक अर्थव्यवस्था अमीरों को और अधिक धन एकत्र करने में सक्षम बनाती है और वहीं लाखों करोड़ों लोग जिंदगी जीने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। इस सर्वेक्षण में 10 देशों के 70,000 लोगों को शामिल किया गया है। डब्ल्यूईएफ की बैठक में शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आक्सफेम इंडिया ने आग्रह किया था कि भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था सभी के लिए काम करती है न कि सिर्फ चंद लोगों के लिए. उन्होंने सरकार से श्रम आधारित क्षेत्रों को प्रोत्साहित करके समावेशी वृद्धि को बढ़ावा देने, कृषि में निवेश करने और सामाजिक योजानाओं का प्रभावी तरह से क्रियान्वयन करने के लिए कहा है।
............क्रमशः जारी है
No comments:
Post a Comment